यौन उत्पीड़न से परेशान शिक्षिका ने की आत्महत्या
हैदराबाद, आदिबट्ला पुलिस थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की 29 वर्षीय शिक्षिका ने यौन उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली। मृतका असम की रहने वाली थी और तुर्कायमजाल में रहकर आदिबट्ला के स्कूल में विज्ञान विषय पढ़ा रही थी। पुलिस ने बताया कि दो सहयोगी शिक्षकों द्वारा यौन उत्पीड़न के कारण शिक्षिका ने यह कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
आदिबट्ला पुलिस थाना क्षेत्र में सहयोगी टीचरों द्वारा यौन उत्पीड़न से परेशान होकर शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली। सब-इंस्पेक्टर एन. नोएलराज ने बताया कि मूल रूप से असम की रहने वाली 29 वर्षीय युवती तुर्कायमजाल में रहते हुए आदिबट्ला के एक निजी स्कूल में विज्ञान विषय पढ़ा रही थी।
बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से शिक्षिका को इब्राहिम व जुनैद नामक दो अन्य शिक्षक मृतका का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही प्रताड़ना से परेशान होकर कल रात शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की तफ्तीश कर रही है।
यह भी पढ़े: एम्स भुवनेश्वर: नर्सिंग अधिकारी यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





