दहेज प्रताड़ना के चलते महिला ने लगा ली फाँसी
हैदराबाद, नारसिंगी थाना परिधि में पति और सास द्वारा दहेज की खातिर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित महिला ने फाँसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि हैदरशाहकोट, गंडीपेट निवासी बुनीशेट्टी वेंकट राव ने अपनी पुत्री सूर्या लक्ष्मी साई (26) का 30 अक्तूबर, 2019 को हिमगिरी नगर कॉलोनी, नारसिंगी निवासी सूर्या वेंकटेश से विवाह करवाया और ससुराल वालों की माँग के अनुसार, सोने-चाँदी के आभूषण तथा अन्य सामग्री दहेज में दी।
विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति और सास शिवलक्ष्मी अतिरिक्त दहेज की माँग कर सूर्यालक्ष्मी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार बातचीत भी हुई, लेकिन बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। रोज-रोज की प्रताड़ना से निराश सूर्या लक्ष्मी ने कल रात फाँसी लगा ली। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस बीएनएस की धारा 80 के तहत मामला दर्ज़ कर छानबीन कर रही है।