ब्लैकमेलिंग का शिकार होने वाली महिला ने दी जान
हैदराबाद, मेडीपल्ली पुलिस थानांतर्गत ऐप पर कर्ज लेने वाली महिला ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इंदिरा नगर में रहने वाले भरत कुमार की पत्नी ए. पूजिता (32) तेलंगाना वेयर हाउस कार्पोरेशन में काम करती थी।
उसने कल सुबह अपने घर में जहर का सेवन कर लिया, आज सुबह गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भरत ने बताया कि जहर का सेवन करने के बारे में पूछने पर उसने ऐप पर कर्ज लेने और कुछ दिनों से उसके फोटोस को अश्लील फोटोस का रूप देकर ब्लैकमेल करने की वजह से ही जहर खाने की जानकारी दी।