लोन ऐप के शिकार युवक ने की खुदकुशी
हैदराबाद, संगारेड्डी ज़िले के सदाशिवपेट निवासी एल. प्रशांत ने लोन ऐप संचालकों की प्रताड़ना से निराश होकर आज सिंगूर डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। सदाशिवपेट पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी निजीकर्मी एल. प्रशांत ने ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए 1.6 करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा था।
अधिक ब्याज दर के साथ कर्ज अदा करने के लिए प्रशांत को ऑनलाइन लोन ऐप संचालक प्रताड़ित कर रहे थे, जिस कारण निराश होकर उसने सिंगूर डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली।