आप है आपदा, कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को बर्बाद किया : मोदी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली के लिए आपदा करार देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को आप-दा में धकेल दिया है।
आवास एवं शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढाँचा से जुड़ी विभिन्न परियोजनायों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो भविष्य में दिल्ली को वे और भी विकराल स्थिति की तरफ ले जाएँगे।
उन्होंने आप सरकार पर स्कूली शिक्षा से लेकर प्रदूषण के खिलाफ जंग और शराब के कारोबार समेत कई क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार राजधानी के लोगों के जीवन को आसान बनाने के बहुत प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के विकास के वादे कर सत्ता में आने वाली केंद्र शासित प्रदेश की सरकार आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है।
अगले महीने राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली ने इस आप-दा के खिलाफ युद्ध छेड़ा है और इससे छुटकारा पाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, यह साल राष्ट्र निर्माण और लोगों के कल्याण की एक नई राजनीति लेकर आएगा। इसलिए आप-दा को हटाना है, भाजपा को लाना है। दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत और अन्य कार्यक्रमों को अनुमति नहीं देने के कारण मोदी ने कहा कि वह अपने प्रयासों के बावजूद यहाँ रहने वाले लोगों की पूरी तरह मदद नहीं कर पा रहैं।(भाषा)