श्री खेमदास मठ में शिवलिंग का अभिषेक
हैदराबाद, श्रावण मास के तहत खेमदासजी मठ में सवा लाख शिवलिंग पूजन एवं द्वादश पार्थीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक समारोह आयोजित किया गया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाधिपति महंत मनुदास निरंजनी, विद्वान आचार्य भंवरलाल शर्मा सहित 21 विद्वान पंडितों ने शिव रुद्राभिषेक एवं पूजन कार्य किया। 24 यजमानों ने मुख्य रूप से रुद्राभिषेक में भाग लिया। मुख्य यजमान गिरीश गुप्ता व विनय जैन द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मिट्टी सेवा रोशनलाल राजेश कुमार अग्रवाल मलकपेट एवं अन्य यजमान में अभिजीत पुरोहित, अरुण डाकोतिया, सुनील शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रमाकांत गोयल, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तमदास गोयल, नथमल सोनी सहित सैकड़ों यजमानों ने पूजा में भाग लिया।
इस दौरान कांग्रेस नेता टी. ओमप्रकाश सिंह, गजानंद चौधरी, बजरंग गोप का शाल व श्रीफल से स्वागत किया गया। महंत ने बताया कि श्री खेमदास मठ परिसर में श्री श्याम बाबा एवं जीणमाता मंदिर, श्री महासर माता एवं पंडित गणेशनारायणश्री के मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। परिसर में 12 ज्योतिर्लिंग एवं पातालेश्वर शिव मंदिर का नवनिर्माण एवं भगवान श्री वेंकटेश्वर बालाजी, राम दरबार के भव्य निर्माण हेतु शिलान्यास कार्पाम नवरात्रि को अपेक्षित है। पूजन कार्पाम में पधारे भक्तों का महंत मनुदास एवं आचार्य भंवरलाल शर्मा ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।