राज्य में एसीबी और जेसीबी की सरकार : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में एसीबी व जेसीबी सरकार जारी है। इस सरकार को केवल ढहाना पता है, निर्माण नहीं।

केटीआर ने हैदराबाद डिसास्टर रेस्पांस एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी (हैद्रा) के तहत गरीबों के घर ढहाए जाने का उल्लेख करते हुए आश्चर्य जताया कि क्यों कांग्रेस हाईकमान राज्य के मामलों पर मौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार कांग्रेस हाईकमान को गठरियां भेज रही है शायद इसलिए मौन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए 1 वर्ष होने को हैं अब तक रैतु भरोसा योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रुपये देने का वादा पूरा नहीं किया गया। किसानों की दयनीय हालत पर कांग्रेस हाईकमान को क्यों दया नहीं आ रही है? उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा कराई जा रही जातिगत जनगणना पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि सर्वे तो किया जा रहा है लेकिन जनता पूछ रही है सर्वे की आड़ लेकर कल्याणकारी योजनाओं का यह सरकार क्या करेगी? योजनाओं को रद्द करेगी या जारी रखेगी? जनता के प्रश्नों का जवाब दिया जाए । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण गुरुकुल पाठशालाओं में आए दिन फूड प्वाइजनिंग (विशाक्त भोजन) के चलते विद्यार्थियों के अस्पतालों में भर्ती होने संबंधी घटनाएं होने के बावजूद क्यों अब तक कार्यवाही नहीं की जा रही है?

केटीआर ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक विफलता और कानून व्यवस्था की विफलता का ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के गृह निर्वाचन क्षेत्र कोडंगल में किसानों द्वारा जिला कलेक्टर पर हमला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मूर्खता का खामियाजा आईएएस अधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर के समय फार्मा सिटी के लिए भू अधिग्रहण करके सभी प्रकार की अनुमतियां ली गईं। फार्मा सिटी को केवल प्रारंभ करना था लेकिन उसे रेवंत सरकार ने रद्द कर दिया और राज्य में 10 फार्मा सिटी क्लस्टर स्थापित करने का तुगलकी निर्णय सुनाया। इसी कारण सारा हंगामा हो रहा है।

तेलंगाना भवन में मनाई गई मौलाना आजाद की जयंती

भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने अल्पसंखयकों से पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए साथ देने का आह्वान किया और भरोसा जताया कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जो कार्य केसीआर ने किए, उसे देखते हुए तेलंगाना में फिर से अवसर दिया जाएगा।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में पहली बार देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135वीं जयंती मनाई गई जिसमें मौलाना आजाद को श्रद्धांजलि देने के बाद केटीआर ने पूर्व केसीआर सरकार द्वारा मुसलमान अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्य गिनाए और कहा कि देश में पूर्व मुख्य्मंत्री के. चंद्रशेखर राव की ही सरकार थी जिसने राज्य के बजट में अल्पसंख्यकों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा था। उन्होंने कहा कि तेलंगाना गठन के बाद पहला मुसलमान उप मुख्यमंत्री महमूद अली को बनाया गया व बाबा फसीउद्दीन को बनाया गया। केटीआर ने बताया कि मुसलमानों के लिए नामपल्ली में 2 एकड़ भूमि पर 40 करोड़ रुपये खर्च से अनीस उल गुरबा (अनाथाश्रम) भवन का निर्माण किया गया वहीं कोकापेट में 40 करोड़ रुपये खर्च से इस्लामिक कल्चरल सेंटर का प्रबंध किया गया था तथा मक्का मस्जिद की मरम्मत के लिए 9 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर मुसलमानों से वादे करके धोखा देने का आरोप लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button