केटीआर से एसीबी ने की लंबी पूछताछ
हैदराबाद, फार्मूला ई रेस के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज लगभग 7 घंटे पूर्व मंत्री व भारास के कार्यकारी अध्यक्ष के. तारक रामाराव से पूछताछ की। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर तेलंगाना उच्च न्यायालय में पूछताछ हेतु एसीबी के लिए रास्ता साफ कर दिया था। एसीबी के बुलावे पर केटीआर आज सुबह 10 बजे बंजारा हिल्स स्थित एसीबी कार्यालय पहुँचे। केटीआर के घर के पास भारास के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी कार के रवाना होते ही पुलिस ने भारास कार्यकर्ता व नेताओं को वहीं रोक दिया। इसके अलावा पूर्व मंत्री टी. हरीश राव को भी उनके घर पर ही नजरबंद कर रखा गया। एसीबी कार्यालय के पास लगभग 250 से 300 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात किया गया था।
केटीआर के एसीबी कार्यालय आते ही एसीबी के संयुक्त निदेशक ऋतुराज के नेतृत्व में डीएसबी नरेन्दर और एसीपी माजिद ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान केटीआर से मामले के संबंध में 80 सवाल पूछे गए और केटीआर ने हर सवाल का जवाब दिया। इस दौरान अदालती आदेश के चलते पूछताछ की कार्रवाई देखने के लिए उनके वरिष्ठ अधिवक्ता जे. रामचंदर राव के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। तीन घंटे की पूछताछ के बाद केटीआर को भोजन अवकाश के लिए समय दिया गया और इसके बाद शाम 5.20 मिनट तक केटीआर से पूछताछ की गई। आज की पूछताछ पूर्ण होने के बाद केटीआर को घर जाने की अनुमति दी गई और उन्हें बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर पुन तलब किया जा सकता है।