95 करोड़ रुपये के क्रिप्टो करेंसी घोटाले का आरोपी गिरफ़्तार

हैदराबाद, तेलंगाना की सीआईडी पुलिस ने 95 करोड़ रुपये के क्रिप्टो करेंसी घोटाले में आरोपी नेल्लुट्ला ग्राम लिंगलाघनपुर जनगांव निवासी कुर्रीमेला रमेश गौड़ (47) को गिरफ्तार कर लिया। रमेश के खिलाफ करीमनगर निवासी अर्रा मनोज कुमार ने शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सीआईडी पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 120 बी और तेलंगाना प्रोटेक्शन ऑफ डिपॉजिटर्स एंड फायनान्शियल एक्ट की धारा 5 और प्राइज़ चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम एक्ट की धारा 5 के तहत मामले दर्ज़ कर छानबीन की।

छानबीन के आधार पर रमेश को ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ़्तार किया गया। आरोपी रमेश ने जीबीआर के नाम से फर्जी वेब साइट तैयार किया और व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए क्रिप्टो करेंसी में पूंजी निवेश का लालच देकर शिकायतकर्ता समेत 43 लोगों को ठगी का शिकार बनाया। उसकी गिरफ़्तारी सीआईडी डीएसपी सीएच श्रीनिवास के नेतृत्व में की गयी। आरोपी को हैदराबाद लाने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version