छात्रावासों में लापरवाही को लेकर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- सीताक्का

हैदराबाद, पंचायतराज, ग्रामीण विकास व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सीताक्का ने कहा कि सरकार छात्रावासों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कड़े कदम उठा रही है। ऐसे में यदि छात्रावासों के अधिकारी उपेक्षित रवैया अपनाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छात्रावासों की गुणवत्ता सुधार पर सरकार सख्त

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज विभिन्न पार्टियों के सदस्यों ने छात्रावासों में गड़बड़ी और छात्रों के बीमार होने तथा मृत्यु का मुद्दा उठाया। प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों एवं कॉलेजों में निजी क्षेत्र की संस्थाओं के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा छात्रावासों में विद्यार्थियों को पोषक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कड़े कदम उठा रही है। इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष को सोचना चाहिए I उनके कार्यकाल के दौरान भी कई छात्रों की मौत हुई है। कांग्रेस सरकार ने न केवल डाइट शुल्क में 380 रुपये से 600 रुपये तक की वृद्धि की हैI बल्कि अन्य सुविधाओं में भी सुधार किया गया है। सरकार ने डाइट शुल्क के रूप में नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक 499.51 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

छात्रावासों में शिक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता

Ad

सीताक्का ने बीआरएस सदस्य गांगुला कमलाकर, अनिल जाधव एवं के. मानिक राव द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विदेशी छात्रवृत्ति के लिए सरकार ने 1993 विद्यार्थियों का चयन किया है। प्रथम किस्त 725 विद्यार्थियों को और दूसरी किस्त 1188 विद्यार्थियों को जारी की गयी है। 1333 विद्यार्थियों को 167.28 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।

गांगुला कमलाकर द्वारा जब प्रश्न उठाया गया कि इस संबंध में जानकारी सरकार की वेबसाइट पर नहीं है तो मंत्री ने कहा कि रविवार होने के कारण कल वेबसाइट अपडेट नहीं किया गया। शीघ्र ही यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी। मंत्री ने भाजपा के विधायकों से अनुरोध किया कि तेलंगाना में शिक्षा सुधार के लिए केंद्र से निधियाँ प्राप्त करने में सहयोग करें। तेलंगाना त्री भाषा सूत्र के अंतर्गत शिक्षा सुविधा प्रदान कर रहा है।

खराब भोजन और सुविधाओं पर विधायकों ने उठाए सवाल
प्रश्नकाल के दौरान दुब्बाका विधायक कोत्ता प्रभाकर रेड्डी ने कहा कि कई विद्यार्थी खराब गुणवत्ता वाले भोजन के कारण बीमार हो रहे हैं। विद्यार्थियों को छात्रावास में स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है और कुछ सांप काटने के कारण प्रभावित हुए हैं। इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिएI

यह भी पढ़ें `एक भारतीय लड़की की डायरी’ पढ़ें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button