चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन
हैदराबाद, पुष्पा-2 फिल्मी के प्रीमियर शो के दौरान आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थियेटर में भगदड़ के मामले में विख्यात अभिनेता अल्लू अर्जुन आज चिक्कड़पल्ली पुलिस के समक्ष पेश हुए। आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास अल्लू अर्जुन पुलिस स्टेशन पहुंचे और 10 मिनट बाद वापस कार में सवार होकर घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन जाने वालों मार्गों तथा थाने के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर की घटना के बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनआर की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज करते हुए 11वें नंबर का आरोपी बनाया। इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू को उनके घर से गिरफ्तार कर चेरलापल्ली जेल भेजा गया, उसी दिन उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत भी मिल गई, लेकिन कागजात समय पर जेल नहीं पहुंचने की वजह से अल्लू अर्जुन को रात जेल में गुजारनी पड़ी। अल्लू अर्जुन को गत 3 जनवरी को ही नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट से नियमित बेल मिली थी। न्यायाधीश ने जमानत की अर्जी स्वीकार करते हुए अभिनेता को 2 माह तक प्रति रविवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी लगाने का आदेश दिया, इसी के तहत अभिनेता आज पुलिस स्टेशन पहुंचे। ज्ञात रहे, 5 दिसंबर वाली घटना में रेवती नामक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा साई तेज अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
इसके अलावा हैदराबाद पुलिस द्वारा नोटिस मिलने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन ने संध्या थियेटर भगदड़ में घायल होने के कारण अस्पताल में उपचाराधीन साई तेज से मिलने का दौरा रद्द किया। आज सुबह रामगोपालपेट पुलिस द्वारा अभिनेता को नोटिस जारी करते हुए प्रबंधन द्वारा अभिनेता के अस्पताल पहुंचने की मौखिक जानकारी मिलने का उल्लेख किया। पुलिस ने अस्पताल के अन्य रोगियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अभिनेता से दौरे पर पुनर्विचार करने की अपील की, लेकिन फिर भी दौरा करने की इच्छा रखने पर अभिनेता के प्रबंधन तथा अस्पताल प्रबंधन और रामगोपालपेट पुलिस स्टेशन के बीच समन्वय बनाने की जानकारी दी गई, जिससे अभिनेता के अस्पताल आने और जाने से किसी को परेशानी ना हो। नोटिस में अभिनेता के दौरे की वजह से किसी भी प्रकार की घटना होने का जिम्मेदार भी अभिनेता के होने का ज़िक्र था। इसके बाद अभिनेता ने आज अस्पताल का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया।