हैदराबाद, प्रमुख अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने किम्स अस्पताल पहुंचकर संध्या थिएटर में मची भगदड़ पीड़िता रेवती के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन बालक के परिवार से भेंट कर वादा किया कि वे उनके समर्थन में खड़े रहेंगे।
गत 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के शो के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में रेवती की दुखद रूप से मौत हो गई। अभिनेता अल्लू अर्जुन को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ने के दौरान भगदड़ मची। इस घटना में रेवती का 9 साल का बेटा श्रीतेज घायल हो गया, जो फिलहाल उपचाराधीन है। अस्पताल पहुँचे अल्लू अरविंद ने श्रीतेज के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से बात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए पूर्ण वित्तीय और भावनात्मक समर्थन का आश्वासन दिया। बाद में अरविंद ने मीडिया से बताया कि वे मृतक के परिवार के साथ खड़े होंगे। उन्होंने परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन वे अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और परिवार का हर संभव तरीके से समर्थन करने का वादा करते हैं। उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जहाँ से वे ज़मानत पर रिहा हुए हैं। अभिनेता की गिरफ्तारी पर जहाँ उनके समर्थकों ने आलोचना की थी, वहीं सरकार और प्रशासन ने उसे सही ठहराते हुए कार्रवाई की वकालत की।