नाश की निशानी है नशा, जीवन को कर देता है नष्ट : साध्वी जयश्रीजी म.सा.
हैदराबाद, नशा नाश की निशानी है। नशा जीवन का नाश कर देता है। नशे का गुलाम बना इंसान अन्य बुरी आदतों का भी शिकार होकर इसका आदी हो जाता है। जब तक इंसान की मनोवृत्ति में परिवर्तन नहीं आएगा, तब तक बुराइयां अपनी जड़े जमाए रखेंगी। उक्त उद्गार वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ग्रेटर हैदराबाद के तत्वावधान में काचीगुड़ा स्थित पूनमचंद गांधी जैन स्थानक में चातुर्मासिक धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्रमण संघीय राजस्थान वीरांगना साध्वी जयश्रीजी म.सा आदि ठाणा-3 ने व्यक्त किये।
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद तातेड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वी जयश्रीजी म.सा ने पर्युषण पर्व के चौथे दिन कहा कि आज शराब मानवीय जीवन के साथ इस कदर घुल मिल गयी है कि जिस गांव में चाय रोटी के ढाबे नहीं थे, उन गांवों में शराब की दुकानें खुल गयी हैं। यह इंसान की मनोवृत्ति पर निर्भर करता है कि वह इन बुरी आदतों से बचे। साध्वी राजश्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने 23 वर्ष के संयमी जीवन में पदयात्रा के माध्यम से देखा कि ऐसा कोई गांव नहीं है जहां शराब उपलब्ध न हो।
साध्वी समीक्षाजी ने अंतगढ़ सूत्र का वाचन करते हुए देवकी महारानी और गजसुकमार के संयमी जीवन पर प्रकाश डाला।
धर्मसभा का संचालन करते हुए चातुर्मास व संघ की गतिविधियों की जानकारी दी गयी। धर्मसभा में जम्बूकुमार की नाटिका की प्रस्तुति बड़े ही सुंदर ढंग से की गयी। कीमती परिवार की ओर से नाटिका पेश करने वाले कलाकारों को 11,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। आज लगभग 51 तपस्वियों ने चार उपवास, मंजू देवी बरमेचा ने 10 उपवास और तनीषा कोचेटा ने 5 उपवास के पचखान लिये।
सामूहिक पारणे का कार्यक्रम 28 अगस्त को
तेले की कड़ी में आज हेमलता कटारिया का उपवास है। आयंबिल की कड़ी में आज अनिता नखट और कल संगीता मुणोत का आयंबिल रहेगा। रात्रिकालीन नवकार महामंत्र का जाप संघ की ओर से रखा गया है और आज के आयोजक ऋषभ जैन युवा मंडल हैं। 28 अगस्त को सामूहिक पारणे का कार्यक्रम संघ की भोजनशाला में सुबह 7.30 बजे रहेगा, जिसका लाभ कपूरचंद गौतमचंद पवन कुमार चाणोदिया परिवार दिलसुखनगर ने लिया है। प्रतिदिन प्रतिक्रमण का समय 6.45 बजे से बहनों के लिए मुख्य हॉल में और भाइयों के लिए प्रथम माले के हॉल में रखा गया है।
आज के प्रवचन के लाभार्थी परिवार रिखबचंद सज्जनराज पदमराज विशाल तन्मय मुणोत परिवार, संतोष नगर रहे। परम पूज्य गुरुदेव पन्नालालजी म.सा की 138वीं जन्म जयंती रविवार को एकासन व 3-3 सामायिक की आराधना के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात गौतम प्रसादी भी रखी गयी है, जिसके लाभार्थी नानक प्राज्ञ संघ हैं। आगामी 2 सितंबर को ऑल इंडिया जैन कांफ्रेंस आंध्र प्रदेश व तेलंगाना शाखा के तत्वावधान में स्थानक भवन में दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक भव्य महिला अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है।
यह भी पढ़े : धर्म में रत जीव का ही होता है उद्धार : राजमतीश्रीजी
धर्मसभा में आगामी 5 अत्तूबर को 1008 सहजोड़े शालिभद्र लक्ष्मी जाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कल 24 अगस्त को महावीर जन्म कल्याणक, माँ ममता का मंदिर है (पालने में झूले महावीर) विषय पर विशेष प्रवचन रहेगा। आगामी 25 अगस्त को अट्ठाई के तपस्वियों के बहुमान में सामूहिक मेहंदी व 26 अगस्त को तपस्वियों की अनुमोदना में भावों के गीत संघ के तत्वावधान में रखे गये हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





