पानी के फव्वारे के बाद धरती उगल रही आग
जैसलमेर, राजस्थान में इन दिनों बोरवेल चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले तीन साल की बच्ची के गिरने की खबर, फिर तेजी से पानी का फव्वारा निकलना और अब आग निकलने की खबर से हर कोई हैरान है। धरती से आग उगलने की खबर जैसलमेर से आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बोरवेल से आग निकल रही है। इसके पीछे की वजह धरती के नीचे होने वाली भूगर्भिक हलचल बताई जा रही है।
जैसलमेर के एक गांव में पुराना बोरवेल था। इसे दोबारा खोला गया तो गैस निकलने लगी। गांव के लोगों ने माचिस की तीली लगाई तो बाहर निकलती गैस जलने लगी। बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में बोरवेल से आग निकलती देख सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि इस मामले की जांच अभी तक किसी भी सरकारी ऐजेंसी ने नहीं की है। इसलिए ये कहना जल्दबाजी होगी कि बोरवेल के पाइप से कौन सी गैस रिसकर बाहर आ रही है।
खेत के मालिक अन्नाराम के बेटे महेन्द्र ने बताया कि हमने इस बोरवेल को फिर से चलाने के लिए खोला था। मगर जब इसे खोला तो गंध सी आई, तो हमने कैमरा लटकाकर देखा कि अंदर क्या है। बाद में पता चला कि अंदर गैस धधक रही है। तस्वीरों में उबलती गैस देख सब हैरान रह गए। इसके बाद पुष्टि करने के लिए रिसाव वाले हिस्से के ऊपर माचिस की जलती हुई तीली लगाई तो उसने आग पकड़ ली। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
भूगर्भ से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि धरती के नीचे से तेज धार के साथ पानी निकलना और गैस निकलना एक भूगर्भीय क्रियाएं हैं। तेल के कुओं से भी गैसें निकलती हैं। वहां भी बिना किसी मशीन की मदद के खुद ही गैस बाहर आती हैं। चूंकि ये ट्यूबवेल करीब डेढ़ दशक पुराना बताया जा रहा है। लंबे समय से बंद होने के कारण इसका उपयोग भी नहीं हो रहा था। इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि पाइप में गैस भर गई होगी।(एजेंसियाँ)