अग्रवाल समाज, एबीसी भाग्यनगर शाखा ने की पहली बैठक
हैदराबाद, अग्रवाल समाज एबीसी भाग्यनगर शाखा की पहली बैठक भूषण गुप्ता के माधापुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक से पूर्व अग्रसेन महाराज जी की पूजा की गई। बैठक में शाखा के विकास और अग्रवाल समाज की बेहतरी के लिए अगले एक साल में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।
साथ ही एबीसी शाखा को समर्थन देने के लिए कार्यसमिति के सदस्य चुने गए। एबीसी शाखा में शामिल होने के लिए आठ नए सदस्यों के फॉर्म भी प्राप्त हुए। अग्रवाल समाज एबीसी भाग्यनगर शाखा का पहला कार्यक्रम दिवाली मिलन 16 नवंबर 2024 को लुत्फ, जुबली हिल्स में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल होंगे। बैठक में एबीसी के संस्थापक उदय गुप्ता, अध्यक्ष वर्षा बंसल, सचिव मेघा अग्रवाल, केएस सदस्य यश अग्रवाल, कार्यसमिति के सदस्य भूषण गुप्ता, अविनाश बंसल उपस्थित थे।