अग्रवाल समाज मलकपेट ने की कार्यकारिणी बैठक

हैदराबाद, अग्रवाल समाज मलकपेट शाखा की कार्यकारिणी बैठक मलकपेट स्थित भाग्यलक्ष्मी ढाबा में आयोजित की गई। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेनजी की पूजा व सामूहिक प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष पंकज कुमार संघी ने उपस्थित सदस्यों का अभिनंदन किया। मानद मंत्री प्रदीप बंसल ने गत माह में आयोजित कार्यक्रमों का विवरण दिया। उन्होंने सहयोग देने वाले संयोजकों तथा अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

रविवार, 17 नवंबर को सुबह 11 बजे से साधारण सभा, दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट प्रसाद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शाखा के मेधावी छात्र-छात्राओं को रजत पदक व सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने दसवीं, इंटर, स्नातक की परीक्षा में 2024 में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं स्नातकोत्तर व अन्य किसी भी व्यवसायिक परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है, वह प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि कार्यक्रम संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल अथवा शाखा अध्यक्ष के पास जमा कर सकते हैं। युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की अंतर्गत जनवरी-2025 को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संयुक्त मंत्री शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मोदी, परामर्शदाता महावीर प्रसाद अग्रवाल, गोविंद नारायण मोदी, चंद्रमोहन अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, सुरेश कुमार गोयल, श्यामलाल गोयल, दीपक अग्रवाल, गोपालदास मोदी, नितिन अग्रवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष निश्चिंत अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक का समापन संयुक्त मंत्री शैलेश अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन तथा सहभोज के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button