अग्रवाल समाज मैरिज डेटा कमेटी ने की बैठक
हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना की मैरिज डेटा कमेटी की बैठक समाज के कार्यालय में संपन्न हुई। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नव गठित समिति की बैठक वर्ष 2025-26 के लिए नियुक्त चेयरमैन अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। सभा में वाइस चेयरमैन सतीश कुमार अग्रवाल, गोविंद राम अग्रवाल, सुनील मित्तल उपस्थित थे।
चेयरमैन अजय कुमार अग्रवाल ने अग्र बंधुओं से निवेदन किया है कि वे बिना किसी संकोच के विवाह योग्य संतान का विवरण कमेटी के पास भेजें। सारे विवरण गुप्त रखे जाएँगे। वाइस चेयरमैन सतीश कुमार अग्रवाल ने भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा रखी।
यह भी पढ़े : अग्रवाल समाज बंजारा सेंट्रल की सावन की सैर 24 अगस्त को
वाइस चेयरमैन गोविन्दराम ने अब तक कमेटी द्वारा सफलतापूर्वक किए गए संबंधों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वाइस चेयरमैन सुनील मित्तल ने अंतरराज्यीय संबंधों की जानकारी सभा के समक्ष रखी। सभा में अभिभावकों को विवरण देने, संबंध आसानी से करवाने, कमेटी से आसानी से भेंट करने और बिना किसी दिक्कत के यथाशीघ्र संबंध हो, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





