अग्रवाल समाज शाहअलीबंडा महिला शाखा-सावन की सैर

हैदराबाद,अग्रवाल समाज शाहअलीबंडा महिला शाखा की सावन की सैर का आयोजन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर महादेव, इंदौर स्थित ओमकारेश्वर महादेव एवं सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में किया गया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में सैर के संयोजक पवन डोकानिया ने बताया कि सर्वप्रथम 14 अगस्त को ट्रेन द्वारा काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से रवानगी हुई।

अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। 15 अगस्त को भोपाल स्टेशन पहुंचने के पश्चात बसों द्वारा पहले सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम के दर्शन कर सदस्यों ने बाबा के आशीर्वाद स्वरूप रुद्राक्ष लिया। सीहोर से निकलकर उज्जैन के लिए रवाना हुए। रात में उज्जैन में श्री महाकालेश्वर महादेवजी के दर्शन सभी ने किए। 16 अगस्त को प्रात बसों द्वारा ओमकारेश्वर महादेव जी के दर्शन के लिए प्रस्थान हुआ। ओमकारेश्वर महादेव, ममलेश्वर महादेव, मां नर्मदा के दर्शन के पश्चात 17 अगस्त को ब्रह्ममुहूर्त में रामघाट स्थित शिप्रा नदी में स्नान कर लोकल साइट सीन हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव मंदिर, गढ़कलिका मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, चिंतामणि गणेश मंदिर, महाकाल लोक कॉरिडोर आदि के दर्शन सदस्यों ने किए।

शाम में भोपाल स्टेशन से हैदराबाद के लिए ट्रेन द्वारा रवानगी हुई। 18 अगस्त को सुबह सभी काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचे। शाखा की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने पवन डोकानिया, चंचल बंसल, राजेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सत्यनारायण गुलखंडिया, मुकेश गुप्ता, विनीत गुप्ता, लक्ष्मीनिवास अग्रवाल, नमन कुमार अग्रवाल, मीट्ठूलाल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल को धन्यवाद दिया जिन्होंने यात्रा को सुगम बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। सैर के दौरान सदस्यों ने संयोजक पवन डोकानिया, राजेश अग्रवाल एवं चंचल बंसल का शॉल द्वारा सम्मान किया।

अवसर पर शाखा की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रतिमा अग्रवाल, मानद मंत्री शीतल बंसल, कोषाध्यक्ष लीना अग्रवाल, केंद्रीय समिति सदस्य प्रियंका डोकानिया, रेनू अग्रवाल, देवी अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, ऊषा देवी, नूपुर अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल, शशिकला अग्रवाल, शकुंतला, विमला देवी सिंघल, अंगूरीबाई अग्रवाल, पुष्पा देवी, संतोष संघी, पुष्पा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, नंदा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, पुष्पा पित्ती, विमला देवी, प्रीति टिबरेवाल, सुधा रानी बंसल, सुमित्रा बाई, वंदना अग्रवाल, बबिता जालान, कविता अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, रेखा देवी पचेरिया, अनुपमा अग्रवाल, संतोष देवी, प्रियंका अग्रवाल, ऊषा गुप्ता, सुषमा भारगवा, रीटा देवी, तन्वी अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, इशांकी बंसल, मोहक बंसल, हरि प्रसाद गुलखंडीया, धनराज गुलखंडी, शिवराज अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अंकित भारगवा, अयांश भारगवा, खुश अग्रवाल, बसंत कुमार, गोवर्धनलाल पचेरिया, सेढ़ाराम गुप्ता, सचिन गुप्ता, सतीश टिबरेवाल, जितेंद्र अग्रवाल, केशव अग्रवाल समेत 95 सदस्यों ने सैर में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button