हैदराबाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने विकाराबाद जिला, मोमिनपेट मंडल के कृषि अधिकारी भूपति जयशंकर को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
नामपल्ली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश
एसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भूपति ने उर्वरक समेत अन्य बीज बेचने के लिए लाइसेंस जारी करने के बदले में शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की मांग की, उसे 50 हजार रुपये रुपयों की रिश्वत स्वीकारते हुए आज सुबह रंगे हाथों दबोचा गया। उसे आगे की कार्रवाई के तहत नामपल्ली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसीबी ने सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी को लेकर हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत करने की अपील की।
