अग्रोहा बैंक देगा अंशधारकों को 12 प्रतिशत लाभांश
हैदराबाद, अग्रोहा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड की 26वीं वार्षिक सभा में अंशधारकों को प्रोरेटा बेसिस पर 12 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव रखा गया। आज यहाँ चिरागअली लेन स्थित रायलटन होटल में आयोजित वार्षिक सभा में बैंक के वाइस चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 की गत वित्त वर्ष 2023-24 के आँकड़ों से तुलना करते हुए कहा कि बैंक की जमा पूँजी गत वर्ष 7,357.68 लाख रुपये से बढ़कर 8,654.25 लाख रुपये तक पहुँच गयी है।
इसमें 17.62 की वृद्धि हुई। इसी प्रकार बैंक का एडवांस भी गत वर्ष के 4,980.31 लाख रुपये से बढ़कर 5,779.47 लाख रुपये तक पहुँच गया। इसमें 16.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बैंक का एग्रीगेट बिजनेस भी 12,337.99 लाख रुपये से बढ़कर 14,433.72 लाख रुपये तक पहुँच गया, जिसमें 16.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बैंक का कर पूर्व लाभ गत वर्ष के 98.92 लाख रुपये से बढ़कर 100.05 लाख रुपये तक पहुँच गया, जिसमें 1.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इसी तरह बैंक का कर के बाद लाभ गत वर्ष के 74 लाख रुपये से घटकर 72.81 लाख रुपये रहा। बैंक का शुद्ध एनपीए गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शून्य रहा। बैंक समय के साथ चलते हुए रूपे डेबिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है, ताकि ई-कॉमर्स का ट्रांजेक्शन हो। यह कार्ड देश के सभी एटीएम में चल रहा है। आयकर एवं जीएसटी का भुगतान, एसएमएस बैंकिंग की सेवा ऑनलाइन उपलब्ध है। बैंक डिजिटल भुगतान जैसे गूगल पे, फोन पे आदि की सेवा दे रहा है।
यह भी पढ़ें… अग्रवाल समाज श्याम मंदिर की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
वार्षिक लाभांश और सामाजिक सेवाओं की जानकारी
बैंक द्वारा ग्राहकों को आईएमपीएस (मोबाइल बैंकिंग) लाइव उपलब्ध करवा रहा है, जिसे पंजीकृत मोबाइल पर उपयोग कर दिन के किसी भी समय अकाउंट के स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष बैंक ने अंश पूँजी पर 10 प्रतिशत लाभांश दिया था। इस वर्ष 2024-25 के लिए अंशधारकों को बैंक ने प्रो रेटा के आधार पर 12 प्रतिशत लाभांश देने का निदेशक मंडल ने प्रस्ताव रखा है।
बैंक ऐसे विभिन्न सेवाभावी संगठनों की सेवा कर रहा है, जो गरीब एवं जरूरतमंद की सहायता कर रहे हैं। साथ ही विधवा, अनाथालय, विद्यार्थी एवं कमजोर वर्ग के लोगों को भी सहायता की जा रही है। बैंक सीआरएआर भी आरीबीआई द्वारा निर्धारित 9 प्रतिशत की तुलना में 22.19 प्रतिशत है। उन्होंने आरबीआई, सभी सहकारी विभाग, तेलंगाना सरकार, निदेशक मंडल एवं अंशधारकों का आभार व्यक्त किया।
अवसर पर बैंक के संस्थापक चेयरमैन एवं परामर्शदाता शरद बी. पित्ती, वाइस चेयरमैन विजय गुप्ता, निदेशक गोपाल एम. मोर, कैलाशचंद केड़िया, किरण प्रकाश, लक्ष्मीनिवास शर्मा, पूजा रानासरिया, प्रदीप अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, सुधीर कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गोयल, उदय मोर, उर्मिला अग्रवाल, विनय सी. अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर बाहेती, महाप्रबंधक वारिजा कुलकर्णी, डीजीएम मनीषा रानी, प्रबंधक वाई. सुरेश कुमार, टी. पद्मावती, सहायक प्रबंधक के. स्वप्ना प्रिया, वरिष्ठ अधिकारी बी. विजय, एम. श्रीकांत, जूनियर अधिकारी जी. प्रेमलता, वी. श्रीनाथ, एम. सरिकला, जी. कावेरी, ज्योति शर्मा, स्टाफ एस.पर्वतलू, संतोष कुमार पवार, रेणुका, बी. अंजना देवी, अंश धारक सहित अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





