अग्रसेन बैंक ने मनाया 26वाँ स्थापना दिवस
हैदराबाद, दि अग्रसेन कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड का 26 वाँ स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
आज यहाँ बैंक के सिद्दिअम्बर बाजार स्थित मुख्यालय में आयोजि अग्रसेन आयोजित स्थापना दिवस समारोह में बैंक के चेयरमैन प्रमोद कुमार केड़िया ने केक काटा। उन्होंने निदेशक मंडल एवं स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक 25 सालों में बहुत ही संघर्ष के साथ प्रगति के पथ चला है, जिसमें संस्थापकों सहित पूर्व एवं वर्तमान निदेशक मंडल तथा स्टॉफ का काफी सहयोग रहा है। बैंक ने 300 करोड़ रुपये के व्यापार को वर्तमान में 900 करोड़ रुपये तक पहुँचा दिया है। आने वाले कुछ सालों में बैंक 2000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि बैंक ने समय-समय पर तकनीक को अपनाया है,लेकिन वर्तमान में व्यापार क्षेत्र को बढ़ाने के लिए नये तकनीकों, सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग करना होगा। बैंक के सभी स्टॉफ उपभोक्ता तक अपनी पहचान बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें बैंक से जोड़ने का कार्य करें। व्यक्तिगत संपर्क के साथ-साथ नेटवर्क को भी मजबूत करें। साथ ही लोगों को बचत, चालू खाते सहित डिपॉजिट के लाभ बताएं और लोन के लिए अपने उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रमोशन करें। उन्होंने कहा कि बैंक के क्षेत्र के दायरे को भी विकसित करने के लिए भविष्य में शाखाओं की संख्या को बढ़ाना होगा।
अवसर पर बैंक के वरिष्ठ वाइस चेयरमैन सीए नवीन कुमार अग्रवाल ने भी सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने निदेशक मंडल, सीईओ, जीएम, डीजीएम सहित स्टॉफ को बधाई देते हुए कार्यशैली की प्रशंसा की।
वाइस चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि बैंक ने अपनी विशेष पहचान बनाई है, जिसमें सभी का योगदान रहा है। बैंक ने आरंभिक दिनों में जो संघर्ष किया था, उसका परिणाम मिल रहा है। बैंक ने प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में कमी नहीं की।
निदेशक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बैंक की प्रगति के लिए अपने सुझाव दिये। साथ ही कहा कि बैंक द्वारा लोन देने पर विशेष सतर्कता रखें।बैंक के सीईओ सी.वी.राव ने भी अपने विचार रखे।अवसर पर सीए पंकज कुमार अग्रवाल, गोपालचंद अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, , डीजीएम आनंद अग्रवाल, जयदीप सिंह शेखावत, शाखाओं के प्रबंधक एवं स्टॉफ उपस्थित थे।