वायुयान विधेयक को मिली राज्यसभा की मंजूरी
नई दिल्ली, राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को 90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह लेने वाले तथा विमानन क्षेत्र के प्रमुख निकायों को ज्यादा शक्ति प्रदान करने वाले भारतीय वायुयान विधयेक, 2024 को लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
इसके साथ ही इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। लोकसभा ने इसी साल अगस्त महीने में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पारित किया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायुडू ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उम्मीद जताई कि विमानन क्षेत्र में भारत जिस ऊँचाई पर पहुँचना चाहता है, इस विधेयक के पारित होने के बाद वह वहाँ तक निश्चित तौर पर पहुँचेगा।
उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र में लोगें को होने वाली परेशानियों से वह पूरी तरह वाकिफ हैं, क्योंकि मंत्री बनने से पहले वह सांसद थे और उससे पहले एक यात्री। उन्होंने कहा कि किराए में जो अनियमिताएँ हैं, उसके हरसंभव समाधान का हम प्रयास कर रहे हैं। टैरिफ मॉनिटरिंग यूनिट को और मजबूत किया जा रहा है। कीमतों के बारे में एयरलाइन कंपनियों को भी संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल से हवाई सफर कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना आधा सच हो गया है और इसे पूरा करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की तरफ से मेरा वादा है। (भाषा)