हवाई किराया आसमान छू रहा कोलकाता-मुंबई उड़ान का किराया 90,000 रुपये

मुंबई, देश में शुक्रवार को हवाई किराए आसमान छूते नजर आए। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार, छह दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की एक तरफ की यात्रा के लिए ‘इकॉनमी’ श्रेणी के टिकट की कीमत 90 हजार रुपये तक पहुंच गई, जबकि एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये तक बिक रही थी।

यात्रियों में बढ़ी चिंता और नाराज़गी

यात्रा उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल की कमी के कारण इंडिगो ने शुक्रवार को 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे हवाई किराए में सामान्य सीमा से तीन से चार गुना की वृद्धि हो गई। उन्होंने कहा, ”स्थिति ऐसी है कि आप उड़ान बुक करते समय यह अनुमान नहीं लगा सकते कि टिकट की कीमत क्या होगी। यह सामान्य किराया सीमा से दो, तीन गुना या उससे भी अधिक हो सकती है। सूत्र ने कहा, ”आखिरी मिनट में किराए आमतौर पर सामान्य औसत किराए से 2-3 गुना ज़्यादा होते हैं। लेकिन इस स्थिति में, हमने उसे छह गुना तक बढ़ते देखा है।”(भाषा)

Ad

यह भी पढ़ेलाल किला धमाका: 32 कार बम साजिश का खुलासा डॉक्टर गिरोह पकड़ा

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button