जातिगत जनगणना का सारा डाटा होगा डिजिटल : किशन रेड्डी
हैदराबाद, केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनगणना के साथ जातिगत जनगणना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और 1 अप्रैल, 2026 से 28 फरवरी, 2027 के बीच दो चरणों में जनगणना की जाएगी। इसका पूरा डाटा डिजिटल दर्ज किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया के साथ औपचारिक बातचीत में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि जनगणना के साथ जातिगत जनगणना के लिए गजेट जारी कर दिया गया है।
सभी के व्यक्तिगत विवरण डिजिटल लिए जाएंगे। इसके लिए लैपटॉप, कम्प्यूटर के साथ ही अन्य आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता तथा लाखों की संख्या में कर्मचारी चाहिए होंगे, जिन्हें प्रशिक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गणना में हाउस लिस्ट, हाउस शेड्यूल, जनगणना जातिगत गणना तथा व्यक्तिगत विवरण आदि सब जुटाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का भाजपा ने कभी भी विरोध नहीं किया है परंतु सभी को न्याय मिले, इसके लिए जनगणना सहायक होगी। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि जातिगत सर्वे कराने का दम भर रही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार ने 20 प्रतिशत घरों में भी सर्वे सही ढंग से नहीं कराया है लेकिन केंद्र सरकार विधिवत प्रक्रिया के साथ जनगणना कराने जा रही है।
जुबली हिल्स उप चुनाव में भाजपा किंग
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की शत प्रतिशत जीत होने का दावा किया और कहा कि जुबली हिल्स उप चुनाव में भी त्रिशंकु मुकाबला है। ऐसे में भाजपा किंग मेकर नहीं, बल्कि किंग बनेगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने गत विधानसभा व लोकसभा चुनाव के समय कोई सर्वेक्षण नहीं किया था। जुबली हिल्स उप चुनाव में भी नहीं करेगी। उन्होंने व्यंग्य कसते हए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव 2 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं।
बस समझ लें कि सरकार व व्यवस्था पर तेजस्वी को कितनी जानकारी है। उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स में बीजेपी के पक्ष में तेदेपा व जनसेना के कार्यकर्ता भी काम कर रहे हैं। प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि जुबली हिल्स उप चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी से कोई मुलाकात नहीं की गई है। वैसे चिरंजीवी प्रधानमंत्री के प्रशंसक हैं। इनके अलावा भी फिल्मोद्योग में कई कर्मचारी भाजपा के समर्थक हैं।
बीआरएस का काम तमाम
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि केसीआर के फिर से मुख्यमंत्री बनने के केटीआर दिन में सपने देख रहे हैं। दरअसल तेलंगाना में अब भारत राष्ट्र समिति (भारास) का कोई भविष्य नहीं है। बीआरएस का काम तमाम हो चुका है। उन्होंने कहा कि गत चुनाव हारने के बाद से फार्म हाउस तक सीमित हो चुके केसीआर अब तक बाहर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुनुगोडु उप चुनाव के समय ही चीन की तारीफ कर केसीआर ने भारत को नीचा दिखाया था। उन्होंने प्रश्न किया कि मुनुगोडु उप चुनाव प्रचार में भाग ले चुके केसीआर जुबली हिल्स उप चुनाव प्रचार में क्यों भाग नहीं ले रहे हैं।
जुबली हिल्स का पिछले 10 सालों में विकास किए जाने के दावे करने वाले बीआरएस प्रमुख केसीआर आएं और जुबली हिल्स में पदयात्रा करके स्थितियों का जायजा लें तो पता चलेगा कि क्षेत्र की कितनी बुरी हालत है।
दलबलू कानून की धज्जियाँ उड़ाई
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कांग्रेस और बीआरएस दोनों पर दलबदलू कानून की धज्जियाँ उड़ाकर उसे कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर सरकार ने कांग्रेस के टिकट पर जीतने वालों को बिना त्याग पत्र दिलवाए बीआरएस में शामिल करवा लिया था बल्कि सीधे मंत्री पद ही दे दिया था। उन्होंने कहा कि उस समय बीआरएस की आलोचना करने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सत्ता में आने के बाद अब बीआरएस के टिकट पर विजयी विधायकों को कांग्रेस में बिना त्याग पत्र दिलाए शामिल करवा लिया है।
यह भी पढ़ें… केसीआर सरकार में मिलेगा हैद्रा पीड़ितों को न्याय : केटीआर
मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि दरअसल दलबदलुओं पर कानून के तहत कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार दल न बदले। पूर्व बीआरएस शासन के कथित फोन टैपिंग मामले के बारे में केंद्र के कदम पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फोन टैपिंग मामले में भाजपा ने पार्टी स्तर पर हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है। उन्होंने कालेश्वरम लिफ्ट परियोजना की सीबीआई जांच के बारे में पूछने पर बताया कि केस कोर्ट में है और राज्य सरकार की ओर से अभी तक केंद्रीय गृह मंत्रालय से भेंट कर बताया भी नहीं गया है।
राजा सिंह पर बोलने से इनकार
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में राजनीतिक केंद्र बिन्दू बीजेपी ही है, इसलिए सभी दल बीजेपी को हराने में जोर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजलिस, कांग्रेस और बीआरएस तीनों एक हैं। सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुसलमानों के करीब 8 लाख वोट हैं। हर निर्वाचन क्षेत्र में करीब 40 से 50 हजार मतदाता हैं परंतु मजलिस पार्टी पुराने शहर की 7 सीटों को छोड़कर कहीं भी अपने प्रत्याशी खड़ा नहीं करती है।
मंत्री ने कहा कि मजलिस का लक्ष्य तेलंगाना में भाजपा को हराना और कांग्रेस तथा बीआरएस को जिताना है। गोशामहल के विधायक टी. राजा सिंह के बारे में पूछने पर किशन रेड्डी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्य आधिकारिक प्रवक्ता एन.वी. सुभाष, पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी, रानी रुद्रमा देवी आदि उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





