अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन तेलंगाना बॉलीवुड नाइट
हैदराबाद, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन तेलंगाना की बॉलीवुड नाइट का आयोजन आगामी 31 अगस्त को होटल प्लैटिनम, हिमायत नगर में किया जाएगा।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के युवा अध्यक्ष तरुण तुलस्यान ने बताया कि कार्पाम में प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी को पुराने ओर नए फिल्म स्टार की वेशभूषा और गीतों के साथ आना होगा। कृपा पटेल द्वारा कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि युवा समिति की ओर से इस वर्ष का पहला आकर्षक कार्पाम आयोजित किया जा रहा है। इसमें सीमित प्रवेश पत्र मिलेंगे। कार्पाम में अतिथि के रूप में पवन अग्रवाल, महेश नरेठा, विक्की श्रॉफ, राजेश विजयवर्गीय उपस्थित होंगे। मंत्री विनय जैन ने बताया प्रवेश प्रवेश पत्रों से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगा। अधिक जानकारी के लिए शशिकांत अग्रवाल, अशोक बंसल, योगेश जैन, शिव कुमार भालवाले, विनय जैन, अनिल पटवारी, विनोद जैन, महावीर प्रसाद अग्रवाल, निर्मला संघी, रेखा अग्रवाल, रजनी बंसल व रिंकू गर्ग से संपर्क किया जा सकता है।