अखिल भारतीय राजीव गांधी टी-20 लीग आरंभ

मेजबान हैदराबाद ने यूएई को हराया
हैदराबाद, हैदराबाद की अंडर-19 बालक क्रिकेट टीम ने यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) को 71 रनों के अंतर से 47वीं अखिल भारतीय राजीव गांधी अंडर-19 टी-20 क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप के उद्घाटन मैच में हराया।
आज यहाँ अम्बरपेट स्थित वाटर वर्क्स क्रिकेट मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मेजबान हैदराबाद ने यूएई को 71 रनों से हराया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से बल्लेबाज एम. साई कार्तिकेय ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली तथा ए. विघ्नेश रेड्डी ने 40 रनों का योगदान दिया। यूएई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवरों में मात्र 118 रन बनाकर धराशाई हो गई। यूएई की ओर से बल्लेबाज वेदास खोट ने सर्वाधिक 36 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के गेंदबाज अश्वध राजू ने 4 तथा विघ्नेश रेड्डी ने 3 विकेट चटकाए।
एक अन्य मैच में कर्नाटक ने बेंगलुरू को 16 रनों से हराया। कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। बेंगलुरू की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। एक अन्य मैच में चेन्नई की टीम ने तेलंगाना को 8 विकेट से हराया। तेलंगाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। चेन्नई मात्र 14 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई ने बिहार को 9 विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में चेन्नई ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव श्रीकांत गौड़ के अनुसार टूर्नामेंट में देश-विदेश की 12 टीमें भाग ले रही हैं। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व केन्द्राय मंत्री एवं एआईसीसी की महासचिव तथा तेलंगाना कांग्रेस कमेटी इंचार्ज जी. दीपा दासमुंशी ने किया। अवसर पर पूर्व सांसद वी. हनुमंत राव, अमरजीत कुमार, सय्यद सादिक पाशा, श्रीकांत ग़ौड़, आदि अविनाश, रजनीकांत गौड़, जी.एम.एच. हसन मौलाना, पी. विश्वनाथन, मो. रिजवान, उच्चु उस्मान कुट्टी एवं अन्य खेल से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
(सी. सुधाकर)