अदालत में वर्चुअली पेश हुए अल्लू अर्जुन
हैदराबाद, फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 की क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के मामले में आज सुनवाई के लिए नामपल्ली अपराध न्यायालय में वर्चुअल हाजिर हुए। गौरतलब है कि गत 4 दिसंबर की रात को पुष्पा-2 की विशेष क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के थिएटर आने पर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में दिलसुखनगर निवासी एम. भास्कर की पत्नी रेवती की मौत हो गई और उसका पुत्र श्रीतेज घायल हो गया था। श्रीतेज किम्स अस्पताल में उपचाराधीन है।
इस घटना के संबंध में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर अल्लू अर्जुन को आरोपी नं. 11 करार दिया था। गत 13 दिसंबर की रात को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर उन्हें नामपल्ली अपराध न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। न्यायिक हिरासत की अवधि आज समाप्त हुई, जिस कारण मामले की सुनवाई के लिए अल्लू अर्जुन ने अदालत हाजिर होने के बजाय वर्चुअल स्तर पर हाजिर होने का आग्रह किया। आग्रह को स्वीकार किए जाने के बाद वे वर्चुअल स्तर पर सुनवाई के लिए हाजिर हुए। गौरतलब है कि 13 दिसंबर की शाम को ही उच्च न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत चार सप्ताह के लिए मंजूर कर दी। इस कारण वे दूसरे दिन जमानत पर जेल से रिहा हुए। आज मामले की सुनवाई करने के बाद अगली सुनवाई 30 दिसंबर को निर्धारित की गई।