1 तेलंगाना बटालियन एनसीसी का वार्षिक शिविर संपन्न
हैदराबाद, राष्ट्रीय कैडेट कोर, 1 तेलंगाना बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक शिक्षा शिविर-घ्घ्घ्, बोडुप्पल स्थित पल्लवी मॉडल स्कूल में भव्यता से संपन्न हुआ। आज यहाँ बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल के एस पांडियन ने बताया कि शिविर गत 21 मई को आरंभ हुआ था।
इसका मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को सेना का हुनर सिखाना और नेतृत्व गुणवत्ता की जानकारी देना। उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर के दौरान हैदराबाद ग्रुप के कमांडर कर्नल प्रशांत कुमार ने भी दौरा किया था और उन्होंने शिविर में उपस्थित कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व लक्षण और श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी। शिविर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल के एस पांडियन एवं एनसीसी कैडेट्स ने सलामी देकर उनका स्वागत किया।
शिविर में कैडेट्स के लिए स्वास्थ्य एवं सफाई पर क्लास का आयोजन किया गया था जिसमें आर्मी मेडिकल कोर के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एम एस ब्रार ने भाग लिया और व्यक्तिगत सफाई एवं स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे। शिविर में प्रगति महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ टी पी सिंह, बटालियन के प्रभारी सूबेदार मेजर बीजेंदर यादव, सूबेदार ब्रिजेश, सूबेदार फिरदौस इकबाल, चीफ अफसर बी के साहू, लेफ्टिनेंट किरण, राजेन्द्र, लव कुमार, शिरीषा, जेसिका, मनीषा व अन्य जवानों एवं 600 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें… गौ प्रेमी संगठनों ने की 7 को काला दिवस के रूप में मनाने की अपील
शिविर के दौरान कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम दिन एनसीसी कैडेट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





