अग्रवाल समाज सत्य शक्ति महिला टीवी टॉवर शाखा की वार्षिक साधारण सभा आयोजित

हैदराबाद, अग्रवाल समाज सत्य शक्ति महिला टीवी टॉवर शाखा की वार्षिक साधारण सभा मलकपेट स्थित भाग्यश्री ढाबा में आयोजित की गई। आज यहाँ शाखा मंत्री रानी मित्तल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई। अध्यक्ष नीति अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। मंत्री रानी मित्तल द्वारा सालभर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

अवसर पर कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल द्वारा सालभर के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जो सर्वसम्मति से पारित हुआ। चुनाव अधिकारी सुजाता अग्रवाल द्वारा चुनाव के नतीजे की घोषणा की गई। रानी मित्तल अध्यक्ष, पुष्पा अग्रवाल उपाध्यक्ष, नीति अग्रवाल मानद मंत्री, कविता बंसल सह मंत्री, मीना अग्रवाल कोषाध्यक्ष एवं सुनीता तुलस्यान, शीतल रुंगटा, अल्का अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल व निर्मला सिंघल परामर्शदाता होंगी।

यह भी पढ़ें… ‘रंगों का बन्धन- कान्हा के संग’ अग्रवाल समाज श्याम मन्दिर शाखा ने आयोजित किया कार्यक्रम

Ad

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आशा अग्रवाल, कमला गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, जगदंबा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (सहायता कोषाध्यक्ष) को चुना गया। कविता तोष्नीवाल द्वारा हाऊ डू वर्ड्स इम्पैक्ट ऑन अवर लाइफ विषय पर कार्यशाला की गई। अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

एडवोकेट श्रद्धा अग्रवाल की पुस्तक का विमोचन समाज अध्यक्ष द्वारा किया गया। शाखा में कुल 62 सदस्य हैं। 9 नई सदस्यों का शाखा द्वारा सम्मान किया गया। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने शाखा के कार्यों की सराहना की। सहमंत्री मीना अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन एवं सुरुचि भोज के साथ सभा का समापन हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button