माहेश्वरी युवती संगठन की वार्षिक आम सभा आयोजित
हैदराबाद, माहेश्वरी युवती संगठन की वार्षिक आम सभा ताड़बंद स्थित माहेश्वरी कन्वेंशन में आज सम्पन्न हुई। सभा में बड़ी संख्या में सदस्यों की भागीदारी देखी गई।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भगवान महेश की वंदना के पश्चात अध्यक्ष आशा लोया ने सभी का स्वागत किया। मंत्री सुनैना बूब ने विगत कार्यकाल में आयोजित कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अर्चना मोदानी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। चुनाव अधिकारी गोपाललाल बंग और प्रवीण तोष्णीवाल ने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम डागा, मंत्री सुषमा मूंदड़ा, कोषाध्यक्षा किरण लोया और उपाध्यक्ष राखी नावंदर ने सबका आभार प्रकट किया। मोनिका कालानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें… साध्वी मंगलज्योतिजी का चातुर्मास मंगल प्रवेश संपन्न
अवसर पर माहेश्वरी सेवा संघ, सिकंदराबाद के अध्यक्ष गोपाल लाल बंग, मंत्री जगदीश दरक, सदस्य भगवतदास लोया, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता अग्गीवाल, मंत्री तारा बंग, कोषाध्यक्ष सीमा इन्नानी, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोष्णीवाल, मंत्री विष्णुकांत बजाज, उपाध्यक्ष आनंद कुमार जाजू, नरेश बाहेती, परामर्शदाता लड्डू बंग, सलाहकार आदित्य लोया, सदस्य अनुराग डागा, माहेश्वरी युवती संगठन की सदस्य बबिता बंग, पूजा लोया, सोनाली राठी, पूजा बाहेती, स्वाति बजाज, अमिता मूंदड़ा,पायल इन्नानी, शीतल राठी, कविता लोहिया, मयूरी मोदानी, शीतल मूंदड़ा, आरती बंग, शीतल मोदानी, मेघा लोहिया, हर्षा लोया की उपस्थिति रही।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





