अग्रवाल समाज लोधा सनतनगर की वार्षिक सभा आयोजित

हैदराबाद, अग्रवाल समाज लोधा सनतनगर शाखा की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव का आयोजन लोधा अपार्टमेंट के बैंक्वेट हॉल में किया गया। संस्था की केंद्रीय समिति सदस्य अनिल अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभा का आरंभ महाराजा अग्रसेनजी की पूजा-अर्चना से हुआ। तत्पश्चात हाल ही में गुलजार हौज में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना में अग्रवाल परिवार के 17 लोगों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शाखा अध्यक्ष महेंद्र खेतान ने सभी का स्वागत किया। मानद मंत्री साकेत अग्रवाल ने 2023-25 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष शिवचरण अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष द्वारा चुनाव अधिकारी विमल टिबरेवाल को चुनाव प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया गया। विमल टिबरेवाल ने सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया।

इसके तहत वर्ष 2025-27 के लिए अध्यक्ष राजकुमार भारुका, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मानद मंत्री सत्यम चौधरी, सहमंत्री सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र मंगला तथा केंद्रीय समिति सदस्य सुभाष अग्रवाल चुने गए। सुरेंद्र गुप्ता एवं साकेत अग्रवाल को परामर्शदाता नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी समिति में दीप चौधरी, उमेश अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल एवं सतीश अग्रवाल को शामिल किया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… अग्रवाल समाज शाहअलीबंडा शाखा के नए पदाधिकारी चयनित

महेंद्र खेतान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए चुनाव अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन साकेत अग्रवाल ने किया। अवसर पर अनिल अग्रवाल, शिवचरण अग्रवाल, विमल टिबरेवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेशचंद्र अग्रवाल, नरेश बागरोड़िया, अभिषेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राहुल सिंघला, विष्णु अग्रवाल, जयप्रकाश गोयल, अंकित अग्रवाल, लखन भारुका, मनोज अग्रवाल, संदीप मोर व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button