तेलंगाना पुलिस को एक और अवार्ड
हैदराबाद, तेलंगाना राज्य पुलिस को एक और अवार्ड प्राप्त हुआ। तेलंगाना पुलिस विभाग के कंप्यूटर सर्विस एण्ड स्टैण्डर्डाइजेशन (पीसीएसएण्डएस) विंग को यह अवार्ड गत 13 दिसंबर को गुवाहटी में संपन्न एक कार्यक्रम में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग (असम) के निदेशक केएसपीवी पवन कुमार ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष पीसीएसएण्डएस की पुलिस अधीक्षक किरण कुमारी व डीएसपी (आईटी) रविचंद्रा को प्रदान किया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीसीएसएण्डएस) वी.बी. श्रीनिवास राव ने अवार्ड प्राप्ति पर बधाई दी। यह अवार्ड ई-पिट्टी केस सिस्टम और सिटिजन सेंट्रिक पुलिसिंग के संदर्भ में किए गए तकनीकी कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इस अवार्ड से तेलंगाना पुलिस का राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार तेलंगाना पुलिस को विभिन्न विभागों में किए जा रहे आविष्कारिक कार्यों के लिए अवार्ड प्राप्त हो रहे हैं।