बस में रेप का एक और मामला
हैदराबाद, नगर में बस कंडक्टर द्वारा 28 वर्षीय महिला को डरा-धमका कर बस में ही दुष्कर्म करने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलत: आंध्र प्रदेश के समरलाकोटा की निवासी 28 वर्षीय महिला कुकटपल्ली में रहते हुए नौकरी कर रही थी। वह गत 18 सितंबर को निजी बस में अपने गृह राज्य जा रही थी। रास्ते में बस कंडक्टर अचानक उसके बगल में बैठ गया, उसके शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया।
घर आने के बाद पीड़िता गुमसुम रहने लगी। दो-तीन दिनों से वह किसी से बात भी नहीं कर रही थी। घर वालों के जोर देकर पूछने पर उसने कंडक्टर की करतूत के बारे में खुलासा किया। इसके बाद परिजनों ने चौटुप्पल पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसे परिधि के अनुसार जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित किया गया। पुलिस बस चालक-कंडक्टर की पहचान करने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 31 जुलाई को निर्मल में रहने वाली 26 वर्षीय युवती प्रकाशम से तेलंगाना आ रही थी। इसी दौरान बस में उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। शहर में इस तरह के मामलों में वृद्धि होने से विशेषकर एकल यात्रा करने वाली महिलाओं, युवतियों के परिजन चिंतित हैं।