इंटर प्रथम वर्ष में आवेदन की तिथि 20 अक्तूबर तक विस्तारित
हैदराबाद, तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इंटर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर 20 अक्तूबर कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त, निजी गैर सहायता प्राप्त, सहकारी, आवासीय राज्य विद्यालय, समाज कल्याण आवासीय विद्यालय, जनजातीय कल्याण आवासीय विद्यालय, मॉइनारिटी स्कूल, तेलंगाना राज्य मॉडल जूनियर कॉलेजों सहित दो वर्षीय जनरल तथा वोकेशनल इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इंटर प्रथम वर्ष में दूसरे चरण के अंतर्गत छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
छात्र सरकारी जूनियर कॉलेजों में निशुल्क तथा निजी जूनियर कॉलेजों में प्रवेश के लिए 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। अब तिथि को विस्तारित नहीं किया जाएगा। बोर्ड द्वारा छात्रों को संबद्ध जूनियर कॉलेजों में ही प्रवेश लेने का निर्देश दिया गया है। इनकी सूची टीजीबीआईई की आधिकारिक वेबसाइट acadtgbie.cgg.gov.in तथा tgbie.cgg.gov.in पर उपलब्ध है।छात्रों को संबद्ध शिक्षण संस्थानों में ही प्रवेश लेने का निर्देश दिया गया है।