मॉडल स्कूल एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन 6 से
हैदराबाद, तेलंगाना राज्य मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 10 मेंप्रवेश के लिए आयोजित होने वाले मॉडल स्कूल एडमिशन टेस्ट-2025 की आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से आरंभ होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा।
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आज तेलंगाना राज्य मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए आयोजित होने वाले मॉडल स्कूल्स एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से आरंभ होकर 28 फरवरी तक जारी रहेगी। अर्हता रखने वाले छात्र निर्धारित शुल्क के साथ http://telanganams.cgg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मॉडल स्कूल्स एडमिशन टेस्ट-2025का आयोजन 13 अप्रैल को दो सत्रों में किया जाएगा। प्रथम सत्र के अंतर्गत सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 6 हेतु प्रवेश परीक्षा संबंधित मंडल स्कूलों में आयोजित होगी। दूसरे सत्र के अंतर्गत मध्याह्न 2 से शाम 4 बजे तक कक्षा 7 से 10 में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी http://telanganams.cgg.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।