आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीता खिताब
हैदराबाद, आर्मी पब्लिक स्कूल बोलारम की बैडमिंटन टीम ने भवन्स श्री रामकृष्ण विद्यालय, सैनिकपुरी को हराकर सीबीएसई क्लस्टर-7 बालिका बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-19 का खिताब जीता।
आज यहाँ सुचित्रा स्थित सुचित्रा बैडमिंटन अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिक अंडर-19 टीम विभाग ने आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम ने भवन्स श्री रामकृष्ण सैनिकपुरी को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट दीप्ति जिवांजी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। अवसर पर पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद हफीज बिन हाशिम, द्रोणाचार्य आवॉर्डी रमेश नागापुरी, सुचित्रा अकादमी के को-फाउंडर प्रदीप राजू एवं अन्य उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार हैं : अंडर-14 बालिका : भवन्स श्री रामकृष्णा विद्यालय, सैनिकपुरी, माउंट लिटेरा जी स्कूल, राजेन्द्रनगर, ज़ी हाई स्कूल, हयातनगर, यादाद्री भुवनगिरी, एडिफाई स्कूल, तिरुचंगूर, तिरुपति।
अंडर-17 बालिका : विद्यांजलि हाई स्कूल, शेरीलिंगमपल्ली, भवन्स श्री रामकृष्णा विद्यालय, सैनिकपुरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैनिकपुरी, सिकंदराबाद, पी. ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल, जुबली हिल्स, हैदराबाद।
अंडर-19 बालिका : आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलाराम, भवन्स श्री रामकृष्णा विद्यालय, सैनिकपुरी, इंडस यूनिवर्सल स्कूल, मलकाजगिरी, समस्ती इंटरनेशनल स्कूल, कोल्लूर मेदक।(सी. सुधाकर)