हर हाथ को काम, हर युवा को अवसर की व्यवस्था बनेगी : मोदी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे हर युवा को अवसर मिले और वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। यहाँ रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में हाल में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष तथा सेमीकंडक्टर जैसे आधुनिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की।
मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नीति और नीयत का अभाव था, जिसकी वजह से भारत आधुनिक प्रौद्योगिकियों समेत उभरते क्षेत्रों में दुनिया से पीछे होता जा रहा था। उन्होंने कहा कि तब पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी तकनीकें को देश में लाया जाता था। उन्होंने कहा, एक मानसिकता मौजूद थी जो मानती थी कि आधुनिक प्रौद्योगिकियाँ हमारे देश में विकसित नही हो सकती। इस मानसिकता ने हमें बहुत नुकसान पहुँचाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर आधुनिक दुनिया में रोजगार पैदा करने वाले उद्योग देश में नही होते हैं तो रोजगार के नए अवसर पैदा करना मुश्किल होता है। मोदी ने कहा, हमने देश को पिछली सरकारों की पुरानी मानसिकता से मुक्त करने के लिए काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और फैसलों का असर सीधे तौर पर रोजगार पर पड़ता है। साल 2022 में प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला योजना की शुरुआत की थी। (भाषा)