मुंडन कराने को लेकर सहायक प्रोफेसर पर मामला दर्ज, निलंबित
हैदराबाद, खमम्म के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएम प्रथम वर्ष के छात्र का सिर मुंडवाने के मामले में कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. गुलाम रहमान शरीफ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा सहायक प्रोफेसर को मामले की जांच तक निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों पहले अजीब तरह का हेयर स्टाइल रखने पर प्रोफेसर डॉ. गुलाम ने वरंगल के छात्र को पास की नाई की दुकान ले जाकर मुंडन करवा दिया था। डॉ. गुलाम मेडिकल अधिकारी के साथ-साथ कॉलेज की एन्टी रैगिंग कमेटी के इंचार्ज थे। बताया गया कि हेयर स्टाइल को लेकर सीनियर छात्रों के दबाव के बाद पीड़ित ने अपना हेयर स्टाइल कुछ ठीक भी किया था। इसके बावजूद डॉ. गुलाम ने उसका मुंडन करवाया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस. राजेश्वर राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। रिपोर्ट के आधार पर डॉ. गुलाम को सस्पेंड किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद डॉ. गुलाम ने उन्हें या वार्डन को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी। छात्र ने सीधे पुलिस आयुक्त सुनील दत्त से शिकायत की, जिसके बाद डॉ. गुलाम के खिलाफ एससी-एसटी (प्रताड़ना से रोकथाम) अधिनियम, 1989, रैगिंग निषेध अधिनियम, 1997 की धारा 133 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 352 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई चल रही है।