एस्टर प्राइम हॉस्पिटल में आईयूआई सहित प्रजनन उपचार सेवाएँ लांच

हैदराबाद, एस्टर प्राइम हॉस्पिटल द्वारा आईयूआई सहित प्रजनन उपचार सेवाओं को लांच किया गया। इन सेवाओं का उद्घाटन आज दक्षिण मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मला राजाराम द्वारा किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. निर्मला राजाराम ने अवसर पर कहा कि विभिन्न कारकों के कारण कई दंपत्ति बांझपन की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रावफढतिक गर्भाधान संभव नहीं होता है, तो ऐसे प्रजनन उपचारों की ओर रुख करना अच्छा विकल्प है। उन्होंने आईयूआई को सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक बताया और इन सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए एस्टर प्राइम अस्पताल की सराहना की। अवसर पर एस्टर प्राइम हॉस्पिटल में स्री रोग विभाग की प्रमुख तथा वरिष्ठ स्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. तनुजा ने प्रजनन उपचार के महत्व पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग 5 से 15 प्रतिशत जोड़े स्वाभाविक रूप से गर्भधारण करने में कठिनाइयों का सामना करते हैं। यह अक्सर देरी से शादी, जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं या महिलाओं में पीसीओडी जैसी स्थितियों के कारण होता है। इस दिशा में आईयूआई एक प्रभावी विकल्प है। यह प्रक्रिया उन महिलाओं को भी लाभ पहुंचाती है, जो गर्भाशय ग्रीवा संबंधी समस्याओं का सामना करती हैं। अवसर पर तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेशक्लस्टर एस्टर डीएम हेल्थकेयर के क्षेत्रीय सीईओ डॉ. देवानंद के.टी तथा एस्टर प्राइम हॉस्पिटल के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

Exit mobile version