ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा
एडिलेड, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तकनीकी समस्या से निजात पाने की नाकामी ने खतरे की घंटी बजा दी है, जिससे भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि टेस्ट में अपना दबदबा जारी रखते हुए रविवार को तीसरे दिन के पहले सत्र में मैच को अपने नाम कर पाँच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पर्थ में मिली 295 रन की निराशाजनक हार को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दिन-रात्रि के 13 टेस्ट में 12वीं जीत है। टीम को गुलाबी गेंद से एकमात्र हार वेस्टइंडीज से मिली है। एडिलेड में खेले गये दिन-रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सभी आ मैच जीते हैं।
भारतीय बल्लेबाज इस मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 81 ओवर ही बल्लेबाजी कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने महज सात सत्र के अंदर जीत दर्ज की जो गेंदों के हिसाब से भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा टेस्ट मैच है। इस मैच में संभावित 2700 गेंदों में से महज 1031 गेंदें डाली गयी।
भारत ने दिन की शुरुआत पाँच विकेट पर 128 रन से करते हुए पहले ओवर में ही ऋषभ पंत (28) का विकेट गंवा दिया। नीतीश कुमार रेड्डी (42) के पहली पारी की तरह दूसरी पारी में शानदार जज्बा दिखकर टीम का स्कोर 175 रन पहुँचाया। उनकी बल्लेबाजी से भारत पारी की हार टालने में सफल रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद जीत के लिए 19 रन के लक्ष्य को हासिल करने की औपचारिकता सिर्फ 3.2 ओवर में पूरी कर यादगार जीत दर्ज की। भारत की दूसरी पारी केवल 36.5 ओवर तक चली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कप्तान पैट कमिंस ने शॉर्ट बॉल का प्रभावी ढंग से उपयोग करते हुए 57 रन देकर पाँच विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड (51 रन पर तीन विकेट) ने पारी की शुरुआती में विकेट झटके, जबकि मिशेल स्टार्क (60 रन पर दो विकेट) ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाये। ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों का दबदबा ऐसा था कि कमिंस को दूसरी पारी में मिशेल मार्श और नाथन लियोन की भी जरूरत नहीं पड़ी। टीम के विशेषज्ञ स्पिनर और हरफनमौला ने पूरे मैच में केवल पांच ओवर फेंके। टेस्ट मैच में एक दिन में आधिकारिक तौर पर 90 ओवर गेंदबाजी करने का प्रावधान है। ऐसे में भारत अपनी दोनों पारी को मिलाकर एक दिन भी नहीं टिक पाया। भारत को इस मैच की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा निराशा अनुभवी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से हुई।
स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी : 180 रन
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 337 रन
भारत दूसरी पारी : यशस्वी जायसवाल का. कैरी बो. बोलैंड 24, लोकेश राहुल का. कैरी बो. कमिंस 7, शुभमन गिल बो. स्टार्क 28, विराट कोहली का. कैरी बो. बोलैंड 11, ऋषभ पंत का. स्मिथ बो. स्टार्क 28, रोहित शर्मा बो. कमिंस 6, नीतिश कुमार रेड्डी का. मैकस्वीनी बो. कमिंस 42, रविचंद्रन अश्विन का. कैरी बो. कमिंस 7, हर्षित राणा का. ख्वाजा बो. कमिंस 0, जसप्रीत बुमराह नाबाद 2, मोहम्मद सिराज का. हेड बो. बोलैंड 7. अतिरिक्त : 13रन। कुल योग : (36.5 ओवर में सभी आउट) 175 रन। विकेट पतन : 1-12, 2-42, 3-66, 4-86, 5-105, 6-128, 7-148, 8-153, 9-166. गेंदबाजी : स्टार्क 14-1-60-2, कमिंस 14-0-56-5, बोलैंड 8.5-0-51-3.
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : नाथन मैकस्वीनी नाबाद 10, उस्मान ख्वाजा नाबाद 9. अतिरिक्त : 0. कुल योग : (3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के) 19 रन। गेंदबाजी : बुमराह 1-0-2-0, सिराज 1.2-0-9-0, रेड्डी 1-0-8-0.