अविनाश कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने निकाली एड्स जागरूकता रैली
हैदराबाद, अविनाश कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिमायतनगर की एनएसएस इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस पर प्रभावित लोगों के साथ एकात्मता जताने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक विश्व, एक लड़ाई-एचआईवी को एक साथ खत्म करें विषय पर आयोजित रैली के माध्यम से समुदाय को एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों के लिए शिक्षा, रोकथाम और सहायता के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया। साथ ही एचआईवी/एड्स से अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गयी।
रैली अविनाश कॉलेज परिसर, हिमायतनगर से आरंभ होकर अंबेडकर प्रतिमा पहुँचकर जागरूकता अभियान में परिवर्तित हो गयी। रैली में लगभग 100 एनएसएस छात्र-स्वयंसेवकों, कॉलेज के प्राचार्य व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वाई.एस.एस. सावित्री देवी, एनएसएस संकाय समन्वयक व अन्य ने भाग लिया। डॉ. सावित्री देवी ने प्रतिभागियों को एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने, रोकथाम और ज्ञान साझा करने के महत्व और इससे प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।