बालकृष्णा एवं उर्वशी रातौला मचा रहे धमाल
दबडी दिबडी… डान्स से बालकृष्णा एवं उर्वशी रातौला मचा रहे धमाल
गॉड ऑफ मासेस नन्दमूरी बालकृष्णा द्वारा अभिनीत की जा रही नयी फिल्म डाकू महाराज जल्द ही रिलीज़ की जा सकती है। प्रसिद्ध निर्देशक बॉबी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल एवं श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य नायिकाओं के रूप में नज़र आएंगी। इस फिल्म के लिए संगीतकार एस. थमन ने दमदार संगीत दिया है। प्रसिद्ध ऑडियो संस्था आदित्या म्यूजिक ने इसके ऑडियो राइट्स को बड़ी रकम देखर खरीदा है।
इन दिनों फिल्म डाकू महाराज का एक आयटम गीत दबडी दिबडी… रिलीज़ किया गया, जिसमें बालकृष्णा बॉलीवुड नायिका उर्वशी रातौला के साथ बेहतरीन डान्स करते नज़र आ रहे हैं। इस गीत में बालकृष्णा एक युवा की तरह थिरकते नजर आ रहे हैं। उनका डान्स उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है।
डाकू महाराज फिल्म के रिलीज़ टीजर, पोस्टर्स एवं गीतों ने दर्शकों का मन जीत लिया है, जिसके कारण फिल्म के सफल होने की दर्शकों को काफी उम्मीद है। इस फिल्म को विशाल बजट में निर्माता नागवंशी एवं साई सौजना बना रहे हैं।