बंडारू दत्तात्रेय ने लोकार्पित किया बी.पी. आचार्य का कार्टून संग्रह ‘ऑब्ट्यूज़ एंगल’

हैदराबाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी.पी. आचार्य के कार्टून संग्रह ऑब्ट्यूज़ एंगल के नए संस्करण का विमोचन किया।
बी.पी. आचार्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी होने के साथ लेखक और कार्टूनिस्ट हैं। वह विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं के परामर्शदाता भी हैं। वैष्णव बंडारू फाउंडेशन द्वारा एफटीसीसीआई में सिविल सेवा और राष्ट्रीय एकीकरण पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें… हैद्रा ने निज़ामपेट में पार्कों की सुरक्षा के लिए लगाई बाड़
इसमें कई प्रतिष्ठित पूर्व सिविल सेवकों, पूर्व डीजीपी सी. अंजनेया रेड्डी, ए.के. मोहंती, अरुणा बहुगुणा, राजेंद्र कुमार (जम्मू-कश्मीर कैडर), पूर्व आईएएस अधिकारी बी.पी. आचार्य, अजय मिश्रा, निर्मला गोनेला आदि ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकीकरण और अखिल भारतीय सेवाओं के निर्माण में उनकी भूमिका के लिए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




