यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयानके खिलाफ हैदराबाद में बंद
हैदराबाद, पुराने शहर के मुस्लिम बहुसंख्या वाले विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार मुस्लिम व्यापारियों ने उपदेशक यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा कुछ दिन पहले पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों के विरोध में प्रतिष्ठान बंद रखे।
शहर के मलकपेट, किंग कोठी, अफजलगंज सहित कई क्षेत्रों में मंगलवार को तहरीक मुस्लिम शब्बान (टीएमएस) के आह्वान पर व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। अफजलगंज, चारमीनार, सिद्दिअंबर बाजार और किंग कोठी में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान देर शाम तक बंद रहे।
व्यापारियों ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए कार्रवाई को प्रशासन द्वारा हल्के में लेने पर निराशा व्यक्त की। बंद शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कारोबार बंद कर नाराजगी जतायी। उल्लेखनीय है कि टीएमएस के पदाधिकारी मुश्ताक मलिक ने जनता से 29 अक्तूबर की शाम तक व्यवसाय बंद कर पैगंबर के लिए अपशब्दों का उपयोग करने वाले उपदेशक के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का आग्रह किया था।