कॉलेज छात्रा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार भाभी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
हैदराबाद, बेगमपेट पुलिस ने कॉलेज छात्रा की आत्महत्या की घटना को सुलझाते हुए इसके लिए जिम्मेतार मृतक छात्रा की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गत 11 नवंबर को बेगमपेट थाना परिधि के अंतर्गत इंदिरम्मा नगर, रसूलपुरा निवासी श्रावंती (19) ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि श्रावंती की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार उसकी भाभी शैलजा और उसके प्रेमी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। विवाह से पूर्व शैलजा के नवीन कुमार के साथ संबंध थे। विवाह के बाद हाल ही में शैलजा की नवीन से मुलाकात हुई और दोनों के दिलों में पुराना प्रेम जाग उठा। दोनों चोरी-छुपे मिलने लगे और दोनों के बीच संबंध की जानकारी श्रावंती को हो गई। इस कारण शैलजा को इस बात का भय सता रहा था कि श्रावंती के मुँह खोलने पर उनकी पोल खुल जाएगी। इस कारण शैलजा और नवीन कुमार ने सोची-समझी साजिश के तहत एक स्थानीय युवक के साथ श्रावंती के अवैध संबंध होने का प्रचार करते हुए श्रावंती पर दबाव बनाया। हालाँकि जिस युवक के साथ श्रावंती का नाम जोड़ा जा रहा था, श्रावंती उसे अपना भाई मानती थी। रोज नवीन कुमार श्रावंती को उस युवक के नाम से फोन पर मैसेज भेजा करता था, ताकि श्रावंती को बदनाम किया जा सके। इस प्रकार शैलजा और नवीन मिलकर रोज श्रावंती को प्रताड़ित करने लगे थे। इस प्रताड़ना से तंग आकर गत 11 नवंबर को श्रावंती ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभ में श्रावंती के पिता ने स्थानीय युवक की प्रताड़ना से श्रावंती की आत्महत्या करने की पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर उस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और पूछताछ में पुलिस को इस बात का खुलासा हुआ कि श्रावंती की मौत के लिए वह युवक जिम्मेदार नहीं है। इस युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने शैलजा और नवीन कुमार को हिरासत में लिया और अपने अंदाज में पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार लिया। शैलजा और नवीन कुमार की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ कि इन दोनों की प्रताड़ना के चलते श्रावंती ने खुदकुशी कर ली। इस बात की जानकारी मिलने पर श्रावंती के माता-पिता और उसका भाई हैरत में आ गए।