दिल्ली में शाह से मिले भजनलाल

जयपुर, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजधानी जयपुर लौट आए। सियासी जानकार दिल्ली दौरे के अलग-अलग मायने निकाल रहे है। जानकारों का कहना है कि सीएम राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की है। भजनलाल सरकार के सत्ता में आने के एक साल बाद भी राजनीतिक नियुक्तियों के लिए स्वीकृति का इंतजार है।

जानकारों का यह भी कहना है कि संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी में सहमति नहीं बन पा रही है। यही वजह है कि बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची अटक गई है। सर्वमान्य हल निकालने के लिए बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जयपुर में पदाधिकारियों संग मीटिंग की है। ऐसे में सीएम की दिल्ली में अमित शाह से हुई मुलाकात को संगठन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

ऐसी चर्चा है कि राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन चुनाव की चर्चा के बीच शनिवार को भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। इस दौरान सीएम शर्मा ने बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। भजनलाल की दिल्ली में अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात हुई है। अमित शाह के साथ मुलाकात में सीएम शर्मा ने राजस्थान के सत्ता संगठन को लेकर फीडबैक दिया है। इसके साथ ही बजट सत्र और राजस्थान के सियासी मसलों पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके साथ ही जयपुर में एक कार्यक्रम में आए पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे काफी देर नजर आई थीं। पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम राजे की मुलाकात के बाद कई अटकलें लगाई गईं थीं। उस समय वसुंधरा राजे की नई भूमिका और उनकी टीम को राजस्थान में मंत्रिमंडल सहित विभिन्न पदों पर एडजस्ट करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं थीं। भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के बारे में एक्स पर जानकारी साझा की।सीएम ने एक्स पर लिखा कि गत दिवस, दिल्ली प्रवास के दौरान माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अध्यक्षता में राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button