भारास का किसी पार्टी में विलय नहीं : केटीआर

हैदराबाद, भारास के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव ने बीआरएस का बीजेपी में विलय किए जाने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जब तक तेलंगाना रहेगा, तब तक बीआरएस का गुलाबी झंडा अस्तित्व में रहेगा। भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में परगी निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस से संबंधित विभिन्न नेता व कार्यकर्ता केटीआर के समक्ष आज पार्टी में शामिल हुए।

सभी का पार्टी में स्वागत करने के बाद रामाराव ने स्पष्ट किया कि भारास का किसी पार्टी में विलय नहीं किया जाएगा। 2 साल बाद फिर पार्टी सत्ता में लौटेगी और केसीआर मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने माना कि पिछले 10 सालों में राज्य के विकास की गति तेज करने में जुटने के कारण कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। साथ ही वादा किया कि इस बार सत्ता में आने के बाद कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा जाएगा।

रामाराव ने आईएसएस व आईपीएस अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कुछ अधिकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भांति व्यवहार कर रहे हैं। उनके नाम दर्ज कर लिए जा रहे हैं, पार्टी के सत्ता में आने के बाद किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 20 माह के शासन में तेलंगाना फिर 10 साल पीछे चला गया है। हर वर्ग परेशान है। ए. रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए केटीआर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फिर से बीसी वर्ग को धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें… बीसी बिल को मंजूरी प्रदान करे केंद्र : भट्टी विक्रमार्का

Ad

रेवंत की पलटी और केसीआर पर कटाक्ष: केटीआर का हमला

दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिए गए धरने में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पलटी मारते हुए कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बाद बीसी आरक्षण अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कामारेड्डी बीसी डिक्लेरेशन में पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का चुनाव पहले वादा करके वोट हासिल करने के बाद अब मुख्यमंत्री ने पलटी मारते हुए राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीसी आरक्षण अ्मल करने का जो बयान दिया है, वह बीसी डिक्लेरेशन में क्यों नहीं बताया।

रामाराव ने बीआरएस कार्यकर्ताओं को स्थानीय निकाय चुनाव में भारात को जिताने के लिए पूरी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि यह चुनाव पार्टी जीतेगी, तो कैडर पर ज्यादती करने वाले अधिकारियों के अतिउत्साह पर लगाम कसेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आए 20 माह में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व अवैध रूप से जो धन कमाया है, उसे स्थानीय निकाय चुनाव में पानी की तरह बहाने जा रही है।

रामाराव ने पार्टी के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दलबदलू विधायकों का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चा भी बता देगा कि दलबदलू विधायक किस पार्टी में हैं, परंतु यह बात विधानसभा के सभापति को पता नहीं चल रही है, यह शोचनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को केसीआर फोबिया हो गया है। नींद में भी उन्हें केसीआर ही नजर आने लगे हैं। दिल्ली में भी वह केसीआर का नाम जपते हुए आलोचना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को मानसिक रोग हो चुका है, बात करते ही केसीआर की आलोचना पर तुले हुए हैं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button