भट्टी विक्रमार्का ने दिया लंबित बिलों के लिए एकमुश्त 1,032 करोड़ जारी करने का आदेश

हैदराबाद, उप-मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का के आदेशों के चलते वित्त अधिकारियों ने सरकारी कर्मचारियों, पंचायत राज और आरएंडबी विभागों के अत्तूबर महीने के लगभग 1,032 करोड़ रुपये के लंबित बिल एकमुश्त जारी कर दिए। भट्टी ने आज प्रजा भवन में वित्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय से संबंधित सरकारी कर्मचारियों के लंबित बकाया हर महीने चरणबद्ध तरीके से जारी किए जा रहे हैं। इसके तहत वित्त विभाग ने अत्तूबर महीने के लिए सरकारी कर्मचारियों के 712 करोड़ रुपये के बकाया जारी किए हैं।
सरकार ने 10 लाख रुपये से कम के लंबित बिलों का भुगतान करने का नीतिगत निर्णय लिया है। इसके तहत अधिकारियों ने पंचायत राज और आरएंडबी विभाग से संबंधित 46,956 बिलों के लिए 320 करोड़ रुपये जारी किए। इसमें सड़क एवं भवन विभाग से संबंधित 95 करोड़ रुपये के 3,610 बिल और पंचायती राज एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों से संबंधित 225 करोड़ रुपये के 43,364 बिल शामिल हैं। बैठक में वित्त प्रधान सचिव संदीप कुमार सुल्तानिया व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें… भट्टी विक्रमार्का ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, ग्रामीण युवाओं को कोचिंग सुविधा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




