छठ घाट पर हुई बिहार सहयोग समिति की बैठक

हैदराबाद, बिहार सहयोग समिति तेलंगाना की बैठक बिनय कुमार यादव की अध्यक्षता में छठ घाट पर संपन्न हुई। प्रेस विज्ञप्ति में महासचिव सागर भगत ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा बतकमा घाट आंनद बाग सफीलगुड़ा मल्काजगिरी में मनाई जाएगी। समिति के कल्चर हेड मनोज भगत, जयप्रकाश भगत, शिवकुमार यादव ने छठ पूजा में सभी बिहार, यूपी, झारखंड के भक्तों से अनुरोध किया कि जो भी पूजा करना चाहते हैं वो आकर छठी मैया की पूजा में सामिल हों। 5 नवंबर को नहाय खाय, 6 नवंबर को खरना और 7 नवंबर को पहला अर्ध्य, 8 तारीख को पारण के साथ समाप्ति होगी। घाट की साफ सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है।

अवसर पर जन सेवा संघ के छठ इंचार्ज नवीन बिहारी, रमेश कुमार सिंह, समिति पदाधाकारी गणएवं सदस्य गन ने आज छठ घाट का जायजा लिया। बैठक में केन्द्राय समिति के जयंत यादव, अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, महासचिव सागर भगत, राज नारायण सिंह, सुनील भगत, हरेराम यादव, लल्लन मिश्रा, मनोज भगत, जयप्रकाश भगत, शिव कुमार यादव, श्याम मोहन यादव, मनोज भगत, सूरज यादव, संजय भगत, गोविंद यादव, गोपाल भगत एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version