बीआईएस हैदराबाद ने किया क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन
हैदराबाद, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के हैदराबाद शाखा कार्यालय द्वारा मौलाअली कार्यालय में श्रमिक सुरक्षा पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम तेलंगाना सरकार के राज्य श्रम विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अधिकारियों में मानकों के अनुपालन, क्षमता वृद्धि और कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए 35 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें संयुक्त श्रम आयुक्त जी. सुनीता, श्याम सुंदर रेड्डी और एम. राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन और मार्गदर्शन पी.वी. श्रीकांत, निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस हैदराबाद शाखा कार्यालय ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल सुरक्षा केवल एक कानूनी आवश्यकता नहीं, बल्कि श्रमिकों के प्रति नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि बीआईएस के मानक केवल तकनीकी दस्तावेज नहीं, बल्कि परिवर्तन के उपकरण हैं, जिनके माध्यम से दुर्घटनाओं की रोकथाम, जीवन की सुरक्षा और प्रतिस्पर्धी कार्यबल का निर्माण संभव है।
यह भी पढ़ें… पिंक पावर रन 2.0 में कदम से कदम मिलाएंगी मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता
कार्यक्रम का संचालन राकेश तन्नेरू, संयुक्त निदेशक और के. कविन, उप निदेशक ने किया। तकनीकी सत्रों का संचालन विशेषज्ञ संसाधन प्रभात कुमार और भावना कस्तूरी ने किया। प्रशिक्षण में कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया, जिनमें व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का सही चयन, उपयोग और रखरखाव, क्षेत्र-विशिष्ट सुरक्षा उपाय, जिससे कार्यस्थलों पर स्पष्टता और दिशा बनी रहे, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (आईएस/आईएसओ 45001:2018) का क्रियान्वयन, निर्माण सुरक्षा संहिता-खुदाई, ध्वस्तीकरण और संरचनात्मक कार्यों हेतु सुरक्षा उपाय, सुरक्षा रंग एवं चिह्न मानकीकृत दृश्य संचार और दुर्घटना-निवारण हेतु शामिल रहे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मामले-अध्ययन, व्यवहारिक उदाहरणों और इंटरैक्टिव चर्चाओं के माध्यम से यह समझाया गया कि कैसे बीआईएस मानकों को निरीक्षण और प्रवर्तन कार्य में प्रभावी ढंग से अपनाया जा सकता है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





